औरंगाबाद, जून 25 -- दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज को मंगलवार की देर शाम भावभीनी विदाई दी गई। दाउदनगर स्थित एक निजी होटल में आयोजित समारोह में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, शिक्षकों, अधिवक्ताओं और पुलिस अधिकारियों समेत बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। उपस्थित लोगों ने उन्हें पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया। वक्ताओं ने कहा कि ऋषिराज आम जनों के लिए सहज रूप से उपलब्ध रहते थे। कार्यालय में आम जनों से मिलना,शिकायतों को गंभीरता से लेना और त्वरित कार्रवाई उनकी प्रशासनिक शैली की खासियत रही। एसडीओ अमित राजन ने कहा कि मुझे इनके अनुभव का लाभ मिला। एसडीपीओ विनोद कुमार ने बताया कि ऋषिराज ने कानून-व्यवस्था को सशक्त बनाने के साथ पुलिस और आम जनों के बीच विश्वास की एक नई नींव रखी। उनके नेतृत्व में संगठित अपराध पर नियंत्...