जहानाबाद, सितम्बर 14 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता। मेहंदिया थाना के नए थानाध्यक्ष के रूप में चंदन कुमार झा की पदस्थापना की गई है। पत्रकारों से बात करते हुए चंदन कुमार झा ने बताया कि क्षेत्र में अमन चैन, शांति की व्यवस्था को बहाल रखना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। समस्या लेकर थाना में आये लोगों के साथ समानपूर्वक बात बात करना भी मेरी प्राथमिकता में होगी। किसी भी स्थिति में लोगों को न्याय के लिए भटकने नहीं दिया जाएगा जो चीज सही होगी वह मेरी नजरो में भी सही और जो चींजे गलत होंगी, वह गलत। ईमानदारी पूर्वक सही न्याय दिलाना मेरा पहला काम होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में नशा युवाओं को भटका रहा है और इसके गिरफ्त में काफी युवा हैं, जो चिंता का विषय है। ऐसे युवकों को भटकाव से रोकने का कार्य करना होगा। आसामाजिक तत्वों पर पैनी नजर होगी। किसी भी परिस्थि...