सीतामढ़ी, मई 20 -- सीतामढ़ी। शहर में जल निकासी के लिए क्रियान्वित Rs.101 करोड़ की महत्वाकांक्षी स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम योजना को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है, जिससे परियोजना में विलंब हो रहा है। यह योजना शहर भर में जल निकासी प्रणाली को सुधारने के लिए बनाई गई है। इस परियोजना के तहत, जानकी स्थान से लेकर पूरे शहर के जल निकासी के लिए एक बड़ा नाला प्रस्तावित है, जिसका आउटफॉल चकमहिला में होना है। लेकिन यहां के स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं, जिसके कारण निर्माण कार्य रोक दिया गया है। इस मुद्दे पर बुडको के परियोजना निदेशक जितेंद्र कुमार ने सोमवार को जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) रिची पांडेय को कार्य में देरी के बारे में सूचित किया। डीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीनियर डिप्टी कलेक्टर निशिकांत को स्थानीय अधिकारियों से जांच करव...