गोरखपुर, सितम्बर 2 -- फोटो- -कट बंद करने के खिलाफ सड़क पर उतरीं महिलाएं और बच्चे - देवरिया बाईपास पर लोहिया एन्क्लेव के सामने कट बंद करने का मामला गोरखपुर, निज संवाददाता। देवरिया बाईपास पर लोहिया एन्क्लेव के सामने कट बंद करने के मामले में मंगलवार देर शाम फिर हंगामा हो गया। कट बंद करने की कोशिश का विरोध करते हुए महिलाएं और बच्चे फोरलेन सड़क पर उतर गए। यह देख कट बंद करने पहुंचे कर्मचारी लौट गए। नागरिकों का कहना है कि रात में भी कट पर नजर रखेंगे। किसी भी हाल में कट बंद नहीं होने दिया जाएगा। देविरया बाईपास पर विरोध प्रदर्शन के बाद तीन दिन में लोक निर्माण विभाग, गोरखपुर विकास प्राधिकरण और लोहिया एन्क्लेव के नागरिकों के बीच बैठक कर समाधान निकालने की बात पर सहमति बनी है। कट बंद करने की कोशिश के मामले में सोमवार को नागरिकों ने अधिकारियों से बात क...