जहानाबाद, नवम्बर 17 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। शहर के गौतम बुद्ध स्कूल के पास पटना- गया रोड किनारे एचडीएफसी बैंक के मुख्य ब्रांच को नए भवन में शिफ्ट किया गया। इसका विधिवत शुभारंभ पूर्व सांसद डॉक्टर अरुण कुमार एवं घोषी के नवनिर्वाचित विधायक ऋतुराज कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार ने एचडीएफसी बैंक के मैनेजर सहित तमाम कर्मियों को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि लोगों के विकास में बैंक की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। अपनी भूमिका अच्छे ढंग से निर्वहन करें और अधिक से अधिक लोगों को बैंक की योजनाओं का लाभ दें। मालूम हो कि एचडीएफसी बैंक पहले अरवल मोड़ पर था जिससे ग्राहकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब पीजी रोड कृष्ण गार्डन के सामने भवन में स्थानांतरित होने से ग्राहकों को काफी सुविधा होगी। इस म...