नई दिल्ली, मई 17 -- भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने विराट कोहली के साथ की दोस्ती के बारे में बात करते हुए शनिवार को कहा कि यह स्टार उन लोगों के लिए हमेशा 'चीकू' ही रहेगा जो उनके साथ बड़े हुए हैं। अंडर-17 से लेकर सीनियर भारतीय टीम तक कोहली के साथ खेलने वाले ईशांत ने कहा कि पूर्व कप्तान की सार्वजनिक 'सुपर स्टार' की छवि उस व्यक्ति से अलग है, जिसे वह बचपन से जानते हैं। ईशांत ने 105 टेस्ट मैचों में 434 विकेट लिए हैं, उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटन्स के मैच की पूर्व संध्या पर 'स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम' में कहा, ''मुझे लगता है कि विराट कोहली (स्टार) बाहर के लोगों के लिए हैं। मैं उन्हें उस तरह नहीं देख सकता क्योंकि हम अंडर-17 में खेले हैं। वह मेरा बचपन का दोस्त है। '' इस 36 वर्षीय खिलाड़ी ने अंडर-19 टीम के दिनों को याद किया जि...