पूर्णिया, दिसम्बर 31 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़ के शिवाजी कॉलोनी के निवासियों द्वारा सड़क निकासी बंद किए जाने और 26 दिसंबर को प्रस्तावित सांकेतिक एकदिवसीय भूख हड़ताल की सूचना पर कटिहार रेल मंडल के डीआरएम किरेन्द्र नरह मंगलवार दोपहर जलालगढ़ पहुंचे और पूरे मामले का स्थल निरीक्षण किया। डीआरएम ने जलालगढ़ स्टेशन का निरीक्षण करने के साथ-साथ शिवाजी कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में सड़क निकासी बंद किए जाने की स्थिति का खुद मौके पर जाकर जायजा लिया। उन्होंने लोगों से बातचीत कर समस्या को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि सड़क बंद नहीं की जाएगी तथा वैकल्पिक संपर्क मार्ग की व्यवस्था की जाएगी। निरीक्षण के दौरान महिलाओं और छात्र-छात्राओं ने बताया कि निकासी बंद होने के कारण उन्हें रेक प्वाइंट पर खड़ी मालगाड़ियों के नीचे से जान जोखिम में डालकर आना...