बक्सर, मई 15 -- बोले सत्येन्द्र कार्यक्रमों को रोकना संविधान के मूल अवधारणा का हनन दरभंगा में राहुल के कार्यक्रम को रोकने की घटना निंदनीय बक्सर, निज संवाददाता। राहुल गांधी की शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम में प्रशासन का अवरोध निंदनीय, असंवैधानिक एवं अलोकतांत्रिक है। डॉ.सत्येंद्र ओझा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बिहार में कांग्रेस द्वारा आयोजित शिक्षा, न्याय कार्यक्रम के दौरान दरभंगा एयरपोर्ट पर पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संवाद को रोका। जो तानाशाही एवं अलोकतांत्रिक शासन का घोतक है। उक्त बातें डॉ. ओझा ने बक्सर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। कहा कि संपूर्ण बिहार में राहुल गांधी के दिशा निर्देश में दलित, ओबीसी, अतिपिछड़ा और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए शिक्षा, न्याय संवाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस दौरान बक्स...