समस्तीपुर, फरवरी 25 -- रोसड़ा। महाशिवरात्रि के अवसर पर इस वर्ष बाबा गंडकीनाथ धाम के निकट गोला घाट पर गंगा आरती के तर्ज पर गंडक आरती का कार्यक्रम होगा। गंडक आरती का भव्य कार्यक्रम महाशिवरात्रि महोत्सव का मुख्य आकर्षण होगा। इसकी जानकारी देते हुए मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनीष कुमार सहनी उर्फ छोटू ने बताया कि बनारस से पधारे छह पंडितों की टीम के द्वारा गंडक आरती कार्यक्रम किया जाना है। गोला घाट के तट पर विशेष साज-सज्जा के बीच विद्वान पंडितों द्वारा आरती सम्पन्न होगी। वहीं अन्य वर्षों की भांति शिव विवाह कार्यक्रम की तैयारी पूरे जोर-शोर से की गई है। बाबा गंडकी नाथ धाम सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से इस वर्ष महाशिवरात्रि महोत्सव को विशिष्ट रूप से मनाए जाने की पूरी तैयारी कर ली गयी है। मंदिर परिसर को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया है। मंदिर परिसर में अवस्थ...