बिहारशरीफ, अक्टूबर 31 -- नुक्कड़ पर चुनाव : बिंद बस स्टैंड हार-जीत का गणित का बैठाने में जुटे हैं लोग जीतने के लिए किसी भी हद तक जा रहा राजनीतिक दल लोगों के बीच का होना चाहिए नेता, तभी बनेगी बात मेवा के लिए नहीं सेवा के लिए जनप्रतिनिधि करें काम, तभी होगा विकास दिल्ली और पटना में दौड़ लगाने वालों को ही मिलता है मौका गांवों में सालों से काम करने वाले युवा और पार्टी के कार्यकर्ताओं की हो रही अनदेखी बिहारशरीफ, निज संवाददाता। बिंद बस स्टैंड के पास नुक्कड़ पर बनी चाय की दुकान पर चुनावी चर्चा इन दिनों चरम पर है। कोई अपनी पसंद का उम्मीदवार बता रहा है, तो कोई नेताओं की अदला-बदली पर तंज कस रहा है। भीड़ में बैठे हर शख्स के पास राजनीति का अपना अलग अनुभव और दृष्टिकोण है, लेकिन एक बात पर सबकी राय एक है अब राजनीति विचारों और सेवा की नहीं, हार-जीत के गणित की...