गया, सितम्बर 28 -- फुलवरिया-नावाडीह के बीच मोरहर नदी पर करीब 19 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास रविवार को विधायक दीपा कुमारी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आजादी से अब तक यहां पुल का निर्माण नहीं हो पाया था, लेकिन जनता ने उन्हें 9 महीने काम करने का अवसर दिया और उस विश्वास पर खरा उतरना उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि अब तक क्षेत्र में 100 से अधिक सड़कों का शिलान्यास और जीर्णोद्धार कराया गया है। दशहरा के मौके पर पुल निर्माण की शुरुआत जनता के लिए बड़ी सौगात है। दीपा कुमारी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी और मंत्री संतोष सुमन के सहयोग से यह संभव हो पाया है। उन्होंने विश्वास जताया कि एनडीए की डबल इंजन सरकार ने देशभर में विकास किया है और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा। कार...