फिरोजाबाद, नवम्बर 5 -- टूंडला,। नगर के दीपा चैराहा पर बना रेलवे स्टेशन का बोर्ड अब राजनीतिक एवं धार्मिक कार्यों के विज्ञापन का फ्लैक्स बोर्ड बनकर रह गया है। जिस समय हर समय किसी न किसी कार्यक्रम का फ्लैक्स लगा रहता है। भाजपा नेता व गौमाता सेवा महासंघ के प्रदेश महासचिव रामतीर्थ चक ने बताया है कि रेल प्रशासन ने नगर के दीपा चौराहा जहां से रेलवे की सीमा शुरू होती है। वहां पर एक अपना बोर्ड बनवाया था जिस पर रेलवे स्टेशन आपका स्वागत करता है लिखा रहता था लेकिन अब यह बोर्ड राजनैतिक व धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजकों ने घेर रखा है। जिस पर हर समय किसी न किसी राजनैतिक दल या फिर धार्मिक कार्यक्रमों का फ्लैक्स चिपका हुआ होता है। यदि इस बोर्ड का प्रयोग केवल रेल प्रशासन करे तो आने वाले रेलयात्रियों को स्टेशन के आगमन की सूचना भी मिल जाये लेकिन ऐसा नहीं हो पा...