कुशीनगर, मई 19 -- कुशीनगर। लोक निर्माण विभाग की तंद्रा लोगों के धरना प्रदर्शन के बाद टूट गई है। रविवार को नगर के फोरलेन से बड़हरा जाने वाली सड़क निर्माण के लिए खुदाई की गई गिट्टी को हटा कर दोबारा काम शुरू कर दिया है। शनिवार को इसको लेकर लोगों ने धरना दिया था। फाजिलनगर के बीच से परसौनी होते हुए बड़हरा तक एक सड़क जाती है, जो बनकटा बाजार होते हुए पड़ोसी प्रांत बिहार के कटेया बाजार को जोड़ती है। वह काफी दिनों से खराब है। कई बार लोगों ने धरना प्रदर्शन करके लोनिवि को शिकायती पत्र दिया था। शनिवार को जब सड़क का निर्माण शुरू हुआ तो लोग आंदोलित हो गए। लोग मानक के विपरीत कार्य होता देखा और गुणवत्तापूर्ण निर्माण की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। इनकी नाराजगी तब कम हुई जब सहायक अभियंता बलिराम प्रसाद ने घटिया निर्माण को ठीक कराने का आश्वासन दिया और कहा क...