नई दिल्ली, मई 1 -- किआ इंडिया ने अपनी नई कार की टीजर जारी किया है। इसे क्लैविस SUV कहा जाएगा। इसे कैरेंस के ऊपर रखा जाएगा, जो भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी। क्लैविस का डिजाइन बिल्कुल नया है, जो कि वर्तमान में बिक्री के लिए उपलब्ध अन्य किआ मॉडल के अनुरूप है। जब कैरेंस को पहली बार लॉन्च किया गया था, तो लोग इसके बारे में थोड़ा संशय में थे, लेकिन इसने शानदार प्रदर्शन किया। उम्मीद की जा रही है कि देश में बढ़ते 7-सीटर सेगमेंट के चलते क्लैविस को भी सफलता मिल सकती है। खास बात ये है कि कंपनी ने इसकी टेस्टिंग पहले से ही शुरू कर दी थी। माना जा रहा है कि कंपनी इसे 8 मई को पेश कर सकती है। View this post on Instagram A post shared by Kia India (@kiaind)

किआ क्लैविस के एक्सपेक्टेड फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस नए स्पाई शॉट्स में इसके सामने की त...