नई दिल्ली, फरवरी 17 -- महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) का जादू ग्राहकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते महीने यानी जनवरी, 2025 में मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट (4.4m-4.7m) की बिक्री में महिंद्रा स्कॉर्पियो ने टॉप पोजीशन हासिल किया। इस दौरान महिंद्रा स्कॉर्पियो ने 8.04 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 15,442 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी जनवरी, 2024 में स्कॉर्पियो को कुल 14,293 ग्राहक मिले थे। इस दौरान महिंद्रा स्कॉर्पियो ने इस सेगमेंट के 53.48 पर्सेंट मार्केट पर कब्जा कर लिया। आइए जानते हैं बीते महीने 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी की बिक्री के बारे में।करीब 50% घट गई सफारी की बिक्री बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर महिंद्रा XUV 700 रही। महिंद्रा XUV 700 ने...