नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- देश के मिड साइज SUV सेगमेंट में हुंडई क्रेटा का एकतरफा दबदबा कायम है। इस बात को इस तरह भी समझा जा सकता है कि हर महीने ये अपने सेगमेंट में नबंर-1 बन रही है। पिछले महीने यानी सितंबर में क्रेटा 18,861 यूनिट बिकीं। इस तरह ये टॉप-10 कारों की लिस्ट में तीसरी पोजीशन पर रही। वहीं, इसे 19% की सालाना ग्रोथ भी मिली। नए GST 2.0 से क्रेटा की कीमतों में भी कटौती हुई है। अपने सेगमेंट में इसने मारुति ब्रेजा, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट, मारुति ग्रैंड विटारा जैसे मॉडल को पीछे छोड़ दिया। खास बात ये है कि क्रेटा को टक्कर देने वाले ये सभी मॉडल टॉरप-10 की लिस्ट से बाहर रहीं।हुंडई क्रेटा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस हुंडई क्रेटा में लेवल-2 ADAS के साथ 70 एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं। इसे 7 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें E, EX, S, S(O), ...