नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- टाटा मोटर्स को फेस्टिव सीजन और GST 2.0 के चलते सितंबर में शानदार सेल्स मिली थी। कंपनी ने पैसेंजर व्हीकल्स सेगमेंट में अपनी सेल्स की रफ्तार को बनाए रखा है। कंपनी को धनतेरस से दिवाली के 3 दिन के दौरान 25,000 से ज्यादा कारों की डिलीवरी की उम्मीद है। कंपनी के पैसेंजर व्हीकल्स के चीफ कमर्शियल ऑफिसर अमित कामत ने कहा, "इस साल, क्षेत्रीय मुहूर्तों के अनुसार डिलीवरी दो से तीन दिनों में हो रही है। डिमांड स्थिर रही है और GST 2.0 ने इसके बढ़ने की उम्मीद है। खासकर टियर-2 और टियर-3 शहरों में जहां फेस्टिव सीजन में खरीदारी एक पारंपरिक चलन है।" कंपनी अपनी कारों पर दिवाली तक धमाकेदार डिस्काउंट भी दे रही है। हालांकि, कई डीलर्स इस ऑफर का बेनिफिट पूरे अक्टूबर तक दे सकते हैं। फिर भी आप इस कंपनी की कोई कार खरीदना चाहते हैं तब बिना दे कि...