नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- मारुति सुजुकी डिजायर का बाजार में ऐसा जादू चल रहा है कि उसके सामने दूसरे सभी मॉडल फीक पड़ गए हैं। कहने को डिजायर एक सेडान है, फिर भी वो ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है। दरअसल, फाइनेंशियल ईयर 2026 के पहले 6 महीने के दौरान यानी अप्रैल से सितंबर 2025 तक ये देश की एकमात्र ऐसी कार रही है जिसकी 1 लाख से ज्यादा यूनिट बिकी हैं। दूसरी तरफ, हुंडई क्रेटा 99 हजार यूनिट के साथ दूसरे नंबर पर बनी है। जबकि नेक्सन भी लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गई है। खास बात ये है कि मारुति वैगनआर का जादू थोड़ा फीका रहा है। वहीं, स्विफ्ट और बलेनो जैसे मॉडल तो काफी दूर रह गए। चलिए एक बार FY26 के 6 महीने के दौरान के टॉप-3 मॉडल को देखते हैं।मारुति डिजायर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस नई डिजायर अपने अग्रेसिव फ्रंट बंपर, हॉरिजॉन्टल DRLs के साथ स्टाइलिश ...