गढ़वा, मार्च 11 -- गोदरमाना, प्रतिनिधि। एनएच 343 गढ़वा-अंबिकापुर सड़क पर झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित गोदरमाना सोमवार को दिन दहलाने वाले हादसे में दहल उठा। घटना के बाद मृतकों के परिजनों के चीत्कार और दुकान में पटाखों की विस्फोट की गूंज करीब 500 मीटर दायरे तक सुनाई देता रहा। घटना स्थल जिला मुख्यालय से करीब 50 किमी दूर है। घटना ने जिला प्रशासन को भी सकते में डाल दिया। जिला मुख्यालय से लेकर अनुमंडल मंडल मुख्यालय तक के पदाधिकारी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। एसपी दीपक कुमार पांडेय, सदर एसडीओ संजय कुमार, अभियान एसपी राहुल देव बड़ाइक सहित अन्य पदाधिकारी दलबल के साथ पहुंचकर घटना की जानकारी ली। स्थानीय लोग बताते हैं कि घटना से चंद मिनट पहले तक सबकुछ सामान्य था। एनएच पर गाड़ियां फर्राटा भर रही थीं। घटना के बाद आवागमन पर असर पड़ा। घटना का असर छत्तीसगढ...