लखीमपुरखीरी, सितम्बर 18 -- थाना साइबर सेल पुलिस ने बैंकों में फर्जी खाते खुलवाकर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। राजापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास दबिश देकर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि उनका एक साथी फरार है। पुलिस ने उनके पास से आठ बैंक पासबुक, छह एटीएम कार्ड, चार चेकबुक, पांच सिम, तीन मोबाइल फोन और चार हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। थाना खीरी के गांव हरदासपुर निवासी अरुण कुमार मिश्र ने आठ सितंबर को साइबर थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया कि पड़ोसी गांव इकबालपुर निवासी रवि वर्मा, सदर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर कोन गोविंद नगर निवासी पवन, अंचल वर्मा और कोतवाली धौरहरा के महाराजनगर निवासी शुभम जायसवाल उर्फ पिंटू ने सदर चौराहा पर चाय-समोसा खिलाकर उसका आधार कार्ड व अन्य कागजात हासिल कर लिए। बाद में 8 ...