जौनपुर, जुलाई 2 -- जौनपुर, संवाददाता। अपना दल एस के वाजिदपुर स्थित जिला कार्यालय पर पार्टी के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती मनाई गई। अध्यक्षता सदर विधानसभा अध्यक्ष शशांक श्रीवास्तव ने की। मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने संस्थापक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि डॉ. सोनेलाल पिछड़े, दलित, शोषित, वंचित, कमेरा कुर्मी समाज के मसीहा थे। संस्थापक का जीवन हर दबे कुचले तबके के लोगों के उत्थान के प्रति समर्पित रहा। राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि उनके विचारों और पद चिन्हों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। डॉ. पटेल एक योग्य अधिकारी थे जिन्होंने कांशीराम के साथ सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष किया। बहुजन समाज पार्टी में पिछड़े, दलित और आदिवासी समाज का हित नहीं था इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़कर द...