लोहरदगा, नवम्बर 30 -- लोहरदगा, संवाददाता। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड खान प्रभाग, लोहरदगा द्वारा संचालित बगड़ू हिल बॉक्साइट माइंस क्षेत्र में हिंडालको सीएसआर के माध्यम से 10 स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के शुद्ध पेयजल के लिए वाटर फिल्टर का वितरण किया गया। नीचे बगड़ू, करम टोली, बगड़ू हिल टाप स्कूल, पतरातु, नीचे बगड़ू, भुसाड आदि गांवों के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र इससे लाभान्वित हुए। मौके पर कंपनी के लेखा उपाध्यक्ष दिव्येंदु आदक ने कहा कि हिंडाल्को न सिर्फ माइनिंग बल्कि क्षेत्र के लोगों की सुविधाओं, सेहत और विकास के लिए भी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। मौके पर खान महाप्रबंधक लोहरदगा क्लस्टर राजेश रंजन अम्बष्ट, लेखा सहायक महाप्रबंधक मिथिल शेठ, अकाउंट हेड अरविंद बोचीवाल, लेखा प्रबंधक आशीष फूल, प्रबंधक रूपेश इन्दक, वरीय खान प्रबंधक शं...