रांची, सितम्बर 21 -- रांची, संवाददाता। दुर्गा पूजा, दीवाली और छठ के मौके पर एनडीआरएफ की टीमें तैनात रहेंगी। रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में रविवार को हुई बैठक में पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ के बीच समन्वय बनाने पर जोर दिया गया। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन समेत कई अधिकारी मौजूद थे। डीसी ने निर्देश दिया कि भीड़ वाले इलाकों, नदी-घाटों व पंडालों पर विशेष सतर्कता बरती जाए। एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट कौशल कुमार ने बताया कि घाटों, पंडालों और संवेदनशील स्थलों पर एनडीआरएफ की विशेष टीमें अत्याधुनिक उपकरणों के साथ रहेंगी। भीड़ प्रबंधन और रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए भी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। बैठक में यह भी तय हुआ कि दुर्गा पूजा में प्रमुख पंडालों के आसपास मोबाइल टीमें सक्रिय रहेंगी। छठ पर सभी बड़े तालाबों और नदी घाटों पर क...