बिहारशरीफ, जनवरी 19 -- लोगों की सुनी फरियाद, डीएम ने 14 मामलों का किया निराकरण सरकारी कार्यालयों में सबका सम्मान, जीवन आसान कार्यक्रम फोटो 19मनोज01 - कलेक्ट्रेट में शिकायतों की सुनवाई करते डीएम शेखर आनंद। शेखपुरा, निज सम्वाददाता। जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में सोमवार को 'सबका सम्मान, जीवन आसान' कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सभी थानों, प्रखंडों, अंचलों और जिला स्तरीय कार्यालयों में लोगों की शिकायतें सुनी गयीं । साथ ही समाधान भी किया गया। डीएम शेखर आनंद ने अपने कार्यालय में जनसुनवाई की, जिसमें 14 आवेदन आये। पैक्स टैगिंग, बंदूक सीज किए जाने, छात्रवृत्ति, आंगनबाड़ी, दाखिल खारिज, परिमार्जन प्लस आदि से जुड़े मामले आये। संबंधित अधिकारियों को समयसीमा के अंदर मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। शुरू किये गये अभियान के तहत अब हर सोमवार और शुक्रव...