किशनगंज, जुलाई 18 -- किशनगंज, संवाददाता। किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 में नगर परिषद के अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन और वार्ड पार्षद आची देवी जैन की मौजूदगी में गुरुवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह जनसंवाद कार्यक्रम किशनगंज नगर परिषद के सभी वार्डों में होगा। गुरुवार को वार्ड संख्या 10 में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों ने बारी-बारी से अपनी समस्याएं बताई। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम के जरिए वार्ड से जुड़ी समस्या उनके सामने आया है। लोगों की समस्या का निपटारा प्राथमिकता पर होगा। नप अध्यक्ष इन्द्रदेव पासवान ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले वार्ड नंबर 10 से की गई है। धीरे-धीरे सभी वार्डो में यह कार्यक्रम आयोजित किया ज...