फरीदाबाद, जनवरी 11 -- फरीदाबाद। अशोका एन्क्लेव स्थित खाद्य एवं आपूर्ति राज्यमंत्री कार्यालय में रविवार को खुले दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने बिजली निगम के अधिकारियों को जनता की समस्याओं को नजरअंदाज करने पर फटकार लगाई। दरबार में पहुंचे लोगों ने बिजली फॉल्ट ठीक न होने, ओवरलोडेड ट्रांसफार्मरों का बाइफरकेशन न किए जाने और अधिकारियों द्वारा फोन न उठाने की शिकायतें रखीं। लोगों ने कहा कि कई-कई दिन तक फॉल्ट ठीक नहीं होते, जिससे उन्हें काम-धंधा छोड़कर निगम कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते हैं। शिकायतें सुनते ही मंत्री राजेश नागर गुस्से में नजर आए। उन्होंने मौजूद बिजली अधिकारियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जनता की सेवा के लिए ही उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है और उसी सेवा से उनकी रोजी-रोटी चलती है। यदि व...