फरीदाबाद, नवम्बर 29 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। फरीदाबाद प्रशासन ने शुक्रवार को गांव बदरपुर सैद में रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित किया। एडीसी सतबीर मान और डीसीपी राजकुमार ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। गांव के 1200 लिंगानुपात और नशा-मुक्त माहौल की खुले मंच पर सराहना हुई। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम में प्रशासनिक टीम ने गांव बदरपुर सैद में पहुंचकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान और डीसीपी राजकुमार ने सार्वजनिक और व्यक्तिगत दोनों प्रकार की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। एडीसी सतबीर मान ने कहा कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम का उद्देश्य गांव स्तर पर वास्तविक स्थिति को समझकर सीधे समाधान सुनि...