लातेहार, मई 4 -- लातेहार, प्रतिनिधि। भाजपा विधायक प्रकाश राम ने अपने सर्मथकों के साथ शनिवार को पोचरा पंचायत के विभिन्न गांव और टोले का भ्रमण किया। भ्रमण के पूर्व पंचायत सचिवालय के समीप लोगों ने उनका माला पहनाकर ग्रामीणों ने स्वागत किया। इसके बाद उन्होने वहां मौजूद ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। जिसके बाद भ्रमण के क्रम मे विधायक पोचारा पंचायत के जारम,मांजर, पोचरा , हुटार,लबरपुर, ओदान पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने जारम पुल की समस्या,पीने के लिए पानी की समस्या,पटवन के लिए सिंचाई की समस्या समेत विभिन्न मामले से संबधित आवेदन विधायक श्री राम को दिए गये। मौके पर ही संबधित पदाधिकारियों से फोन से बात कर समस्याओं का समाधान करने की बात उन्होंने कहा। वहीं अन्य मामले को जल्द से जल्द समाधान के लिए पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।विधायक ने कई मामले का ऑन...