सीतामढ़ी, नवम्बर 22 -- सीतामढ़ी। जिले में जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस दौरान प्रखंड, अंचल ,अनुमंडल स्तरीय एवं जिला स्तरीय सभी विभागों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ रहे। जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में आए लोगों के आवेदन के माध्यम से अपनी समस्याएं रखी। जिनके समाधान की दिशा में जिलाधिकारी के द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए। जनता दरबार में प्राप्त आवेदन के विरुद्ध नियमानुकूल कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारी को विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जनता दरबार में जमीन से संबंधित मामले, अर्जित भूमि का मुआवजा भुगतान,समाजिक सुरक्षा,भूमि विवाद, विकलांगता पेंशन, अतिक्रमण ,वृद्धापेंशन, भूमि मापी, स्टू...