लातेहार, मई 4 -- लातेहार संवाददाता। भाजपा विधायक प्रकाश राम ने रविवार को लगातार दूसरे दिन मोंगर पंचायत के कई गांवों का दौरा किया। उन्होंने विशुनपुर, केडू, हरखा, घुटुआ समेत कई टोलों में जाकर ग्रामीणों से मुलाकात की। लोगों ने पीने के पानी, सिंचाई, सड़क और नाली जैसी समस्याओं से जुड़े आवेदन विधायक को सौंपे। विधायक ने मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान कराया। संबंधित अधिकारियों को फोन कर तुरंत कार्रवाई कराई। कुछ मामलों में अधिकारियों को जल्द समाधान का निर्देश दिया। विधायक ने कहा कि जनता ने उन्हें विधानसभा भेजा है, तो उनकी समस्याओं का समाधान करना उनका संकल्प है। लोग बेझिझक अपनी बात रखें, समाधान कराना उनका काम है। भाजपा नेता पवन कुमार ने बताया कि विधायक प्रकाश राम पंचायत भ्रमण के क्रम में मोंगर, विशुनपुर, केडू, हरखा और घुटुआ समेत कई गांवों का भ्रम...