फरीदाबाद, जुलाई 4 -- फरीदाबाद। मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये समाधान शिविर, सीएम विंडो, जनसंवाद और एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित जनशिकायतों की समीक्षा की। इसके बाद उपायुक्त विक्रम सिंह ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश जारी किए। उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि सभी शिकायतों का शीघ्र, पारदर्शी और संतोषजनक समाधान जरूरी है। यदि आगामी सप्ताह तक लंबित शिकायतों का समाधान नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिकायतों के सही समाधान से पारदर्शिता बढ़ती है और बार-बार एक ही मुद्दे पर शिकायत दर्ज नहीं करनी पड़ती। डीसी ने बिना सूचना के बैठक से अनुपस्थित अधिकारियों पर नाराजगी जताई और कहा कि भविष्य में ऐसा दोहराने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्...