चाईबासा, जुलाई 29 -- चाईबासा। झारखंड में हेमंत सरकार के नेतृत्व में रोड पुलिया निर्माण में वृद्धि हुई है। सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों और जंगल क्षेत्र में आने वाले गांवों को सड़कों से जोड़ने का काम हो रहा है। बिरुवा ने यह बातें सोमवार को टोंटो प्रखंड के बड़ा झींकपानी के टोंटो मैदान चौक के लोकेसाई से रेंगड़ाहातु स्कूल चौक तक 25 किलोमीटर तक बनने वाली सड़क के भूमि पूजन और शिल्यान्यास समारोह के दौरान कहीं। बिरुवा ने कहा कि कोल्हान आंदोलनकारी नेता स्वर्गीय केसी हेंब्रम के समय से इस सड़क के निर्माण को लेकर मांग की जाती रही है। जनता की वर्षों पुरानी मांग आज पूरी हुई है। केंद्र सरकार के वन विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र जल्द नहीं मिलने के कारण झारखंड में सड़क निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। आज भी फॉरेस्ट क्लियरेंस नहीं मिलने के कारण कई ...