देवरिया, जुलाई 1 -- देवरिया, निज संवाददाता। मंगलवार को डीएम दिव्या मित्तल ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ कलेक्ट्रेट परिसर से प्रचार वाहनों व जागरूकता रैली को रवाना कर किया। डीएम ने कहा कि संचारी रोगों पर नियत्रंण सरकार की प्राथमिकता है। सफल नीति के चलते ही जापानी इंसेफेलाइटिस और एईएस में कमी आई है। संचारी रोगों के खात्मे के लिए जनभागीदारी बहुत जरूरी है। मच्छररोधी परिस्थितियां उत्पन्न न करें तो डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों को पनपने से रोका जा सकता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि एक से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 11 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलेगा। डायरिया रोको अभियान भी 31 जुलाई तक चलाया जायेगा। दस्तक अभियान के दौरान इसके तहत आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बुखार, इंफ़्लुएंजा ला...