हापुड़, दिसम्बर 28 -- आर्य समाज हापुड़ के 135वें वार्षिकोत्सव एवं अमर हुतात्मा स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती के बलिदान शताब्दी वर्ष के शुभारंभ पर रविवार को एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। देश के प्रांतों से पधारे कवि एवं गीतकारों ने अपनी ओजस्वी, विचारोत्तेजक एवं भावप्रवण रचनाओं से श्रोताओं को बार बार तालियां बजाने के लिए विवश कर दिया। आर्य समाज के प्रधान सुरेश सिंघल एवं मंत्री अमित शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में वैचारिक चेतना एवं सांस्कृतिक मूल्यों को बल मिलता है। कोषाध्यक्ष पवन आर्य ने कहा कि कवि समाज को दिशा देने का कार्य करते हैं और उनकी वाणी जनमानस को जागृत करने की शक्ति रखती है। कवि डा. अनिल बाजपेई ने पढ़ा कि एकता के सूत्र में जो बांध सकें हमें आज, देश को कबीर वाले आज बंद चाहिए, लोगों की भलाई हेतु विष को भी पीने...