गिरडीह, जुलाई 29 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक की अगुवाई में सोमवार को कई ट्रांसफार्मर जले गांवों के लोगों ने डांड़ीडीह स्थित बिजली विभाग जाकर विद्युत अधीक्षण अभियंता को तत्काल ट्रांसफार्मर बदलने सहित अन्य मांगों को से युक्त एक ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम की अगवाई पूर्व जिप सदस्य सह फारवर्ड ब्लाक के जिला संयोजक राजेश यादव कर रहे थे। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि कई महीने बीत जाने पर भी बिजली विभाग सभी गांवों का जला ट्रांसफार्मर समय पर बदली नहीं कर पा रहा है। इसकी वजह भी बहुत साफ है कि इतने बड़े जिले में एकमात्र ट्रांसफॉर्मर रिपेयर वर्कशॉप (टी.आर.डब्ल्यू) कार्यरत है, जो नाकाफी है। यही नहीं, प्रायः देखा जा रहा है कि जहां पर भी पैरवी और पहुंच होती है वहां के ट्रांसफार्मर तुरंत बदल जाते हैं, लेकिन जिन गांवों के लोग ऐसा नहीं कर पा...