पटना, जुलाई 4 -- राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण में किसी वैध मतदाता का नाम नहीं कटना चाहिए। मतदाता सूची में यदि कोई फर्जी नाम जुड़े हैं, तो निश्चत तौर पर हटाया जाए। चुनाव आयोग को लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए ही मतदाता सूची का पुनरीक्षण करना चाहिए। शुक्रवार को मतदाता पुनरीक्षण को लेकर मीडिया के सवालों पर उत्तर दे रहे थे। उन्होंने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव में बहुत कम समय रह गया है। ऐसे में मतदाता पुनरीक्षण के लिए जितने कागजात की मांग की जा रही है, लोगों को उपलब्ध कराने में परेशानी हो रही है। इसका चुनाव आयोग को ध्यान रखना चाहिए। आवास प्रमाण पत्र सहित अन्य कागजात बनवाने के लिए लोगों को अंचल कार्यालय में चक्कर लगाना पड़ेगा। बिहार से बाहर का...