फतेहपुर, अक्टूबर 28 -- खखरेरू। कस्बे के रामनगर मोहल्ले के पांच वर्षीय मासूम जैन अहमद के मौत को मात देकर जिंदगी की तरफ लौटते ही पूरे कस्बे को भावुक कर दिया। रविवार को गुब्बारा पकड़ने के चक्कर में छत से नीचे पड़ोसी की दीवार पर गिरे जैन के पेट के आर-पार सरिया धंस गया था। कानपुर के एक निजी अस्पताल में करीब दो घंटे के ऑपरेशन के बाद रात करीब नौ बजे सरिया निकाला गया। इसके बाद उसे आईसीयू में रखा गया था। जब सोमवार सुबह बच्चे ने आंखें खोलीं, तो उसके परिवार के साथ पूरा गांव झूम उठा। जैन के होश में आने की खबर फैलते ही मोहल्ले में दुआओं के साथ मिठाइयां बांटी गईं। जैन की सलामती के लिये रविवार को पूरा दिन सोशल मीडिया से लेकर स्थानीय स्तर पर प्रार्थनाओं और दुआओं का दौर चल रहा था। परिजनों ने बताया कि डॉक्टरों ने करीब दो घंटे की सर्जरी कर बच्चे के शरीर में...