भागलपुर, जनवरी 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। आमलोगों की निगम कार्यालय संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए नगर निगम की टीम वार्डों तक पहुंचेगी। बुधवार को निगम की सभी शाखाओं की समीक्षा करने के बाद नए नगर आयुक्त किसलय कुशवाहा ने यह आदेश दिया है। नगर आयुक्त ने गणतंत्र दिवस के पहले 'निगम प्रशासन आपके द्वार' अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत 19 जनवरी से 23 जनवरी 2026 तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य राजस्व संग्रहण के साथ-साथ होल्डिंग टैक्स का निर्धारण, नामांतरण (म्यूटेशन), और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जैसी मूलभूत सेवाओं को लोगों के घर तक पहुंचाना है। नगर आयुक्त ने निर्देश दिया है कि कर पर्यवेक्षक और लॉजीकूप कंपनी के प्रतिनिधि वार्ड स्तर पर उपस्थित रहकर आवेदनों का तत्काल निष्पादन करेंगे। इस पूरी प्रक्रि...