साहिबगंज, नवम्बर 15 -- साहिबगंज। शहर में हरी सब्जियों के भाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। महंगी हरी सब्जी के रहने से यह आमलोगों के भोजन की थाली से दूर होती जा रही है। अब जब शादी- विवाह का मौसम चल रहा है , सब्जियों के भाव अचानक तेज हो गया है। इससे विवाह भोज का बजट भी बढ़ जाना लाजमी है। स्थानीय मंडी में हरी सब्जियों के भाव करीब दो महीने से स्थिर है। बताया जा रहा है कि लोकल स्तर पर हरी सब्जियों का उत्पादन कम होना और कोलकात, रांची,भागलपुर समेत दूसरे शहर की मंडी से हरी सब्जी यहां मंगाना है। दूसरे शहरों से सब्जी मंगाने में सबसे परिवहन खर्च अलग बैठता है। इसके चलते स्थानीय मंडी में सब्जी महंगी बिक रही है। अभी के समय अधिकांश हरी सब्जी बिहार, पश्चिम बंगाल से मंगाया जाता है। बिहार से आने वाली सब्जी के भाव तो कुछ ठीक होते हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल, रा...