संभल, अक्टूबर 12 -- सिरसी। नगर पंचायत सिरसी में रविवार को एक मजलिस का आयोजन ईमामम बारगाह मोहल्ला सादात में आयोजित की गई। जिसमें मरसिया मोहम्मद असगर और उनके साथियों ने पढ़ा। मजलिस में मौलाना एहतेशम अली नकवी ने कहा कि लोगों की तरक्की से बुगज हसद जलन रखना सबसे बड़ा गुनाह है। इसके विपरीत खुद को उससे बेहतर कर के दिखायें यह उसके लिए सही रहेगा। आज समाज मे जलन हसद और बुगज रखने वालों की तादाद बढ़ती जा रही। उन्होंने कहा कि ये मजलिसे हुसैन यूनिवर्सिटी की हैसियत रकती है। इससे लाभ प्राप्त करें। दीन व दुनिया की किताबों का ज्ञान एक घंटे में आपको मिल जाता है। उसके बाद एहलेबैत अलैहे पर पड़ी मुसीबतों का मौलाना ने जिक्र किया तो मजलिस मे बैठे लोग रोने लगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.