लातेहार, फरवरी 13 -- लातेहार,सावंददाता। यूं तो वेलेंटाइन डे पर प्यार के कई किस्से सुनने को मिलते हैं,पर उनमें से सबसे अलग पीटीआर के बाघ-बाघिन की अनोखी प्रेम कहानी लोगों की जुबां पर आज भी खूब चर्चित है। लोगों की चर्चाओं के मुताबिक पीटीआर सिर्फ नेतरहाट के ब्रिटिश अधिकारी की बेटी मैग्नोलिया और ग्रामीण चरवाहे के प्यार के लिए ही नहीं, बल्कि बेतला के बादशाह और बेगम जैसे बाघ-बाघिन की अनूठी प्रेम कहानी के लिए भी प्रसिद्ध है।यह कुछ अलग बात है कि ब्रिटिश हुकूमत के दौरान मैग्नोलिया और चरवाहे के बीच हुई प्यार की घटना ने अधिक प्रसिद्धि पाई है, सोशल मीडिया पर वायरल है। पर नब्बे के दशक में पीटीआर के बेतला-जंगल में बादशाह और बेगम नामक बाघ-बाघिन की अनोखी प्रेम कहानी भी उससे कम नहीं है और यह आज भी जंगलों और आसपास के ग्रामीणों की यादों में कैद है। क्या है ब...