देवरिया, जुलाई 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। पारिवारिक विवादों, विशेषकर बंटवारे से जुड़े मामलों के शांतिपूर्ण समाधान को चलाई जा रही सुलह योजना अब लोगों की ज़िंदगी में सुकून ला रही है। वर्षों से चली आ रही रंजिशें संवाद और समझदारी से खत्म हो रही हैं। अब-तक इस योजना में 305 मामलों का समाधान किया जा चुका है। इससे परिवारों में मेलजोल बढ़ा है और न्यायालयों पर लंबित प्रकरणों का बोझ भी घटा है। सुलह योजना में मामूली बातों में अदालतों के चक्कर काटने के बजाय तहसील स्तर पर मामलों को हल किया जा रहा। धारा 116 के अंतर्गत उप जिलाधिकारी न्यायालयों में वर्षों से लंबित बंटवारे के मामलों को प्राथमिकता से निपटाया जा रहा है। सलेमपुर में 82, देवरिया में 65, बरहज में 61, भाटपाररानी में 49 और रुद्रपुर में 48 प्रकरणों का समाधान इस योजना में हुआ है। जिलाधिकारी दिव्य...