रामपुर, नवम्बर 13 -- शहर में चाइनीज मांझा लोगों के लिए आफत बन गया है। यह चाइनीज मांझा लोगों की जिदंगी के साथ ही बिजली आपूर्ति के लिए खतरा बन गया है। आए दिन इस मांझे के कारण लोगों को चोट पहुंच रही है तो फाल्ट होने से बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है। लेकिन,प्रशासन इस पर रोक लगाने में कामयाब नहीं हो पा रहा है। बीते दिन बिजली विभाग की बैठक में भी उठा चाइनीज मांझे का मुद्दा उठा था। जिसके बाद जिलाधिकारी ने बेचने वालों के खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए है। शहर में पतंग उड़ाने का शौक लोगों पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। पतंगबाजी के शौकीन लोगों की पतंग को काटने के फेर में चाइनीज मांझे का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके बाद भी यही चाइनीज मांझा पतंग को काट देता है, लेकिन कहीं न कहीं उलझकर लोगों की गर्दन भी काट रहा है। चाइनीज मांझा यूं तो प्रतिबंधित है, लेकिन यह प्रतिबंध...