हापुड़, नवम्बर 26 -- साइबर सैल ने एक टेलीकॉम कंपनी के सिमों को लोगों की आईडी पर खरीदकर उन्हें दूसरे ग्राहकों को बिक्री करने वाले एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से मोबाइल और सिम को भी बरामद कर लिया है। आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में साइबर सैल जुटी हुई है। कार्यवाहक साइबर सैल प्रभारी प्रबल कुमार पंकज ने बताया कि गांव सपनावत स्थित शिव मंदिर के पास में चेतन टेलीकॉम के नाम से एक प्वाइंट ऑफ सेल के खिलाफ साइबर क्राइम मुख्यालय और एक पोर्टल पर शिकायत की जांच करने के लिए वह अपनी टीम के साथ संबंधित पते पर पहुंचे थे। गांव सपनावत में इस नाम की कोई दुकान मौजूद नहीं थी। चेतन टेलीकम का पता लगाने के लिए वह गांव इकलैडी आया तो यहां पर भी पता लगा कि इस नाम की दुकान यहां पर भी मौजूद नहीं है। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चेतन टेलीकॉ व...