गढ़वा, जून 11 -- हरिहरपुर, प्रतिनिधि। स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव पर क्षेत्र के लोगों की अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद विधायक क्षेत्र के लोगों को भगवान भरोसे छोड़ कर गायब हैं। भाजपा मंडल महामंत्री संतोष सिंह के आवास पर विधायक के कार्यकलाप से नाखुश भाजपाइयों ने विरोध प्रदर्शन के बाद नुक्कड़ सभा की। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए निर्मल विश्वकर्मा, संतोष सिंह, दुर्गा राम व अन्य ने सामूहिक रूप से कहा कि चुनाव जीतने के सात माह बाद भी स्थानीय विधायक न तो क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख में भाग ले रहे हैं और न ही क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए कोई योजना धरातल पर उतार रहे हैं। क्षेत्र में वज्रपात और प्लांट से गिर कर मरे लोगों को उचित मुआवजा तक दिलाने की भी सुध नहीं ली। उसके अलावा पाव...