बगहा, अप्रैल 30 -- नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। साठी - भसुरारी सड़क के निर्माण में अनियमितता के खिलाफ मंगलवार को ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने संवेदक पर मनमानी करने एवं घटिया निर्माण कराने का आरोप लगाया। ग्रामीणों की सूचना पर विधायक रश्मि वर्मा भी वहां पहुंची । उन्होंने ग्रामीणों को शांत कराते हुए निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच कराने का आश्वासन दिया। बेलवा के टाईगर कुशवाहा, अंजार आलम, सजाद आलम, समीर आलम, दाऊद शेख, रहमत अली, हशमत अली, पारस कुशवाहा, नासिर आलम, मुकेश कुमार, सोनू कुमार, तनवीर आलम आदि ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। घटिया निर्माण सामग्री लगाई जा रही है। निर्माण स्थल पर कोई बोर्ड भी नहीं लगा है। ग्रामीणों ने कार्य की जांच कराने और गुणवत्तापूर्...