नोएडा, सितम्बर 6 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित महागुन माईवुड्स सोसाइटी के फ्लैट खरीदारों और लोगों ने बिल्डर की लापरवाहियों से परेशान होकर शनिवार को सोसाइटी परिसर में प्रदर्शन किया। खरीदारों का आरोप है कि बिल्डर ने पूरे पैसे लेने के बावजूद खरीदारों को अभी तक घर नहीं दिए। माहगुन निवासी कृष्णा नंद ने बताया कि जिन लोगों को घर मिले है उनके टावर्स की ओसी, सीसी बिल्डर ने अभी तक नहीं ली है। टावर्स का काम अभी अधूरा पड़ा है। पूरा पैसा बिल्डर को देने के बाद भी फ्लैट की रजिस्ट्री तक नहीं हो पाई है। जबकि खरीदारों ने सरकारी फीस, स्टांप ड्यूटी तक जमा कर दी है। सबवेंशन स्कीम के खरीदार को तो जो किस्तें बिल्डर ने बैंक को अदा करनी थी वह किस्तें भी खुद चुकानी पड़ रही हैं। जिन लोगों को यहां फ्लैट मिल चुके हैं, उन्हें लिफ्ट का रखरखाव ठीक...