गोरखपुर, अप्रैल 1 -- गोरखपुर। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने भारतीय नवसंवत्सर पर गोरखपुर क्लब में आयोजित फलाहार कार्यक्रम में शामिल हुए हजारों लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने आकर जो स्नेह और प्यार दिया है, वह अद्भुत है। शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि केवल हिन्दू ही नहीं, अन्य धर्मावलम्बी भी इस फलाहार में शामिल हुए, यह भी अत्यंत सराहनीय है। चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन पिछले 34 वर्षों से फलहार कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। इसमें इसी प्रकार लोग सम्मिलित होते चले आ रहे हैं। उनकी यही उपस्थिति चैत्र नवरात्र के इस महत्व को और बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों का यही जुड़ाव उनके आत्मबल को बढ़ाता रहेगा और सब लोग मिलकर इस त्योहार को मनाते रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...