नई दिल्ली, मई 16 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के क्रिकेट निदेशक मो बोबाट ने कहा कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट से संन्यास पर अधिक ध्यान नहीं देना चाहते हैं और आईपीएल 2025 पर फोकस करना चाहते हैं। विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया। उन्होंने 14 तक खेल के सबसे लंबे प्रारूप में टीम का प्रतिनिधित्व किया। भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के कारण आईपीएल को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया था। हालांकि 17 मई से टूर्नामेंट फिर से शुरू होने वाला है। बेंगलुरु और कोलकाता के बीच मैच खेला जाएगा। बोबाट ने आईपीएल मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''पहली बात यह है कि विराट वैसे ही खेल रहे हैं, जैसे वह पहले खेलते थे। लोगों और देश का ध्यान उन पर ही है और वह अब और ऐसा नहीं चाहते। वह इस साल आरसीबी के साथ क्या हासिल कर ...