जहानाबाद, जुलाई 10 -- काको प्रखंड में 20 सूत्री कार्यालय का समारोहपूर्वक हुआ उद्घाटन विकास तथा जन कल्याणकारी कार्यों में तेजी लाने का लिया संकल्प काको ,निज प्रतिनिधि । प्रखंड परिसर में गुरुवार को 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार मंटू एवं उपाध्यक्ष विनय कुमार विद्यार्थी की उपस्थिति में कुल 15 सदस्यीय समिति के लिए बैठक कक्ष की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता 20 सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार मंटू ने की। उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से 20 सूत्री के जिला उपाध्यक्ष एवं भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष अजय कुमार देव, जदयू के जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा तथा काको निवासी शिक्षाविद एवं पूर्व प्रधानाचार्य उदय शंकर मिश्र ने संयुक्त रूप से फीता क...